स्वयं मीटर रीडिंग करके हासिल कर सकेंगे बिल की जानकारी

स्वयं मीटर रीडिंग करके हासिल कर सकेंगे बिल की जानकारी

छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी ने अपने मोर बिजली एप में जोड़ी नई सुविधा

बिजली उपभोक्ता अब स्वयं मीटर रीडिंग करके ऐप के माध्यम से बिजली की जानकारी हासिल कर सकेंगे यह सुविधा बिजली कंपनी ने अपने मोर बिजली एप में जोड़ दी है। इस तरह बिजली संबंधित करीब 12 तरह की समस्याओं को बिजली उपभोक्ता घर बैठे ही मोर बिजली एप के माध्यम से निपटा सकते हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी ने जिले के समेत प्रदेश के 56 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं की सेवा सुविधा में वृद्धि की है, पावर कंपनी के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक माह के भीतर ही 50 से ज्यादा ऐप डाउनलोड करने का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इसे 4.3 स्टार रेटिंग मिला है, गूगल प्ले स्टोर में यह एप कई बार दूसरे या तीसरे नंबर पर था।

दो नई सुविधाएं जोड़ी

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा निर्मित इस ऐप में दो और नई सुविधाओं की शुरुआत की गई है, इसके तहत उपभोक्ता अपनी मीटर रीडिंग भेजने के अलावा बिजली की दरें भी देख सकते हैं। गलत मीटर रीडिंग होने, उचित समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने, तथा मीटर रीडिंग के समय घर बंद होने की स्थिति में उपभोक्ता अपने परिसर में लगे बिजली मीटर की वर्तमान रीडिंग को इस ऐप पर भेज सकेंगे। मीटर रीडिंग भेजने के लिए उपभोक्ताओं को मीटर की फोटो मोबाइल से खींच कर वर्तमान रीडिंग को दर्ज करके ऐप पर भेजना होगा। इससे संबंधित अधिकारी के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्रेषित कर दिया जाता है इसके आधार पर संबंधित अधिकारी उचित कार्यवाही करने के बाद उपभोक्ता को एस एम एस के माध्यम से सूचित करेगा। उपभोक्ता मोर बिजली एप के माध्यम से प्रचलित बिजली की दरें भी देख सकते हैं इसमें ऊर्जा प्रभार, नियत प्रभार, ड्यूटी, और शेष की जानकारी भी ली जा सकती है।

ऐप में है यह 12 सुविधाएं

मोबाइल नंबर को बिजली उपभोक्ता क्रमांक से लिंक करना।

बिजली बंद की शिकायत दर्ज कराना।

मासिक बिजली बिल देखना।

क्रेडिट डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, भारत बिल पेमेंट सर्विस, भीम यूपीआई, गूगल पे, फोन पे, एयरटेल, जिओ मनी, वोडाफोन, एम पैसा, द्वारा ऑनलाइन बिल भुगतान सुविधा।

बीते छह माह की बिजली खपत का पैटर्न।

बिल भुगतान का विवरण।

बिजली बिल हाफ योजना से प्राप्त छूट का विवरण।

एक ही मोबाइल नंबर पर अधिकतम 5 उपभोक्ता क्रमांक लिंक करने की सुविधा।

पूर्व में उपभोक्ता क्रमांक को हटाने की सुविधा।

फीडबैक सुझाव देने की सुविधा।

मीटर रीडिंग भेजने की सुविधा।

बिजली की दरें देखने की सुविधा।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *