रायपुर। सिरपुर पिकनिक मनाने गए 2 बच्चों की मौत का मामला, भारतमाता स्कूल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों ने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए करी 50 लाख रुपये हर्जाना देने की मांग….

रायपुर।
उक्त मामले में आज सिविल लाईन कन्ट्रोल रूम में मृतक के परिजनों व भारतमाता स्कूल प्रबंधन के साथ पुलिस बैठक कर घटना के बारे में जानकारी मांगी।स्कूल प्रबंधन द्वारा पिकनिक ले जाने के दौरान महासमुंद जिले में बच्चे शरारत कर रहे थे लेकिन नदी में नहाते समय स्कूल प्रबंधन छात्रों का ध्यान न रख सका और हादसा हो गया। इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।15 शिक्षकों के साथ पहुंचे विद्यार्थियों को सुरक्षा देने में स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरती है। सिविल लाईन थाना कन्ट्रोल रूम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालकों ने पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया है। परिजनों ने मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ चक्काजाम करने की धमकी दी है।