फारुक अब्दुल्ला के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, जल्द से जल्द रिहाई की मांग की

नई दिल्ली।
राहुल गांधी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार राष्ट्रवादी नेताओं को रास्ते से हटा रही है। फारुक अब्दुल्ला जैसे नेताओं को तत्काल रिहा करने की जरूरत है। फारुक अब्दुल्ला जैसे नेताओं की नजरबंदी से जो राजनीतिक निर्वात पैदा हुआ है उसे आतंकी भरेंगे। ऐसे हालात में कश्मीर को शेष भारत के साथ ध्रुवीकरण के लिए राजनीतिक औजार के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।