टिक टॉक पर वायरल किया लड़की का अश्लील वीडियो, मचा बवाल आरोपी अरेस्ट

आजमगढ़।
सोशल साइट फेसबुक पर एक युवती के नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर युवती के साथ अपनी फोटो लगाकर भोजपुरी के अश्लील गाने के साथ पोस्ट कर दिया, जिसे टिकटॉक के जरिए तैयार किया था। मामला संज्ञान में आने पर युवती की मां ने मुबारकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार को मुबारकपुर थाने के बनकट बाजार के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर दिया।एसपी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पंकज साहनी पुत्र सीताराम साहनी है। वह रौनापार थाना क्षेत्र के महुला गांव का निवासी है। आरोपी पंकज की ननिहाल मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। जहां वह अपने मामा की शादी में गया हुआ था। इस दौरान वहां मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र की रहने वाले रिश्तेदार की लड़कियां आई हुई थी। पंकज ने उन लड़कियों की फोटो अपने मोबाइल से खींची थी।मुबारकपुर से घर जाने के बाद पंकज उन लड़कियों की फोटो के जरिए फेसबुक पर अलग-अलग फर्जी अकाउंट बनाए और उन लड़कियों के साथ अपनी तस्वीर जोड़कर टिकटॉक एप के जरिए वीडियो तैयार किया। जिसे उन लड़कियों के नाम से तैयार किए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट पर भोजपुरी के अश्लील गानों के साथ जोड़कर शेयर कर दिया।इस बात की जानकारी होने पर युवती की मां की तरफ से मुबारकपुर थाने में पंकज के खिलाफ सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंगलवार को साइबर सेल की मदद से लोकेशन मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ आरोपी पंकज साहनी को बनकट बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।