युवती के बारे में गलत खबर वायरल कर किया बदनाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार अब पहुंचा जेल, पढ़िए पीछे कि पूरी कहानी

तमनार के एक युवती से पहले सोशल मीडिया में पींगे बढ़ाई, फिर शादी का इजहार किया जब लड़की ने अपने परिजनों को उसके घर भेजने कहा और शादी घरवालों की मर्जी से करने की बात की तो लड़का भड़क गया और फोटोशॉप के जरिये एक बड़े राष्ट्रीय समाचार पत्र के न्यूज़ को मॉर्फ करके उस लड़की के खिलाफ खबर बना दिया। जब इस बात का पता लड़की के परिजनों को चला तब पुलिस में शिकायत की गई इसके बाद आरोपी युवक धरमजयगढ़ से गिरफ्तार किया गया और अब जेल में है।आजकल के युवक सभी काम सोशल मीडिया में घर बैठे करना चाहते हैं। पुलिस के अनुसार धरमजयगढ़ के सिथरा गांव के निवासी गजेंद्र मेहर पहले तो उस लड़की से फ़ोन पर बात करता रहा, प्रेम का इजहार किया, चूंकि दोनों एक ही जाति के थे इसलिए लड़की ने लड़के को अपने घर विधिवत परिजनों को भेजकर रिश्ता मांगने की बात लड़के को बता दी। उसने यह भी कह दिया कि घरवालों की मर्जी से ही मैं शादी करूंगी। यह बात आरोपी को इतना नागवार गुजरा की उसके बारे में एक खबर एडिट कर बना दिया और बहुत सारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।