पुलिस मांगे रिश्वत, तो करें शिकायत – डीजीपी
विभाग का नाम खराब करने वाले पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

डीजीपी डीएम अवस्थी ने भ्रष्टाचार एवं कदाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक ओ को कड़े निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को भी पत्र जारी कर चेताया गया है, डीजीपी ने तमाम जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं। कि यदि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा विभाग का नाम खराब करने की स्थिति निर्मित की गई तत्काल उस पर कार्यवाही किया जावे।

साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने आम लोगों से अपील किया कि, यदि किसी भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपके पास शिकायत हो तो पुलिस मुख्यालय मैं शिकायत सेल का गठन किया जा चुका है वहां पर अपनी शिकायत पत्र को दिया जा सकता है। जांच के पश्चात यदि पुलिसकर्मी गलत पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्यवाही भी की जाएगी।