CM भूपेश बघेल ने मितव्ययिता के लिए अपने सुरक्षा में की कटौती, कहा- फिजूलखर्ची रोककर आम जनता के हित में किया जा रहा खर्च

रायपुर। सीएम बघेल का बड़ा बयान मितव्ययिता के लिए मैंने अपनी सुरक्षा में भी कटौती की है, कारकेड को कम किया है क्योंकि मितव्ययिता ही एकमात्र तरीका है, जिससे फिजूलखर्ची रोककर आम जनता के हित में खर्च किया जा सकता है। इसके अलावा वित्तीय अनुशासन से हमने कई काम किए हैं आगे भी करेंगे।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनचौपाल के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि फिजूलखर्ची रोकने के लिए मैने अपने कारकेट में कटौती की है। लेकिन पुराने लोग आज भी लम्बी कारकेट में है,ऐसे लोगों को ख़ुद को सोचना चाहिए।
सीएम भूपेश बघेल ने इसके अलावा कई मसलों पर रखी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि आर्थिक मदद और खेती-किसानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे ज्यादा आए हैं. विद्या मितानों की हड़ताल, जिले में खाली पदों पर उनको रखने की बात हुई थी, कहीं विसंगति होगी तो दिखाया जाएगा।

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव जीतने का जताया भरोसा

उन्होंने नक्सल आपरेशन के लिए जवानों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि गांधी विचार यात्रा ब्लॉक स्तर पर भी शुरू की जाएगी, हर गाँव और गली में गांधी जी के योगदान की चर्चा होगी. वहीं उन्होंने कहा कि चित्रकोट चुनाव हम जीतेंगे. लोगों में बहुत उत्साह है, अभी तक राजनीतिक दलों का प्रचार शुरू नहीं हुआ है कल मैं चित्रकोट जा रहा हूँ और पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे.
सड़कों पर मवेशी की समस्या को उन्होंने 5 साल के कुशासन का परिणाम बताते हुए कहा कि 35 लाख आवारा पशु खुले में हैं. 2000 से ज्यादा गौठान बन चुके हैं, अब शहरी निकायों में गौठान बनाना भी हमारा लक्ष्य है, सालभर में हम इसका निदान कर देंगे.

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *