रूस के S-400 से ही तबाह हो गया अमेरिका F-16 जेट, S-500 मिसाइल सिस्टम तो क्या ही हाल करेगा!

रूस के S-400 से ही तबाह हो गया अमेरिका F-16 जेट, S-500 मिसाइल सिस्टम तो क्या ही हाल करेगा!

रूस ने अपने यूक्रेन का F-16 फाइटर जेट मार गिराया है. ये अमेरिका निर्मित जेट है, जो यूक्रेन को निर्यात किया गया था. F-16 दुनिया के ताकतवर जेट्स में गिना जाता है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार इस जेट को रूस ने मारा कैसे. इस पर यूक्रेन की रिपोर्ट्स कहती हैं कि रूस ने F-16 को संभवतः S-400 मिसाइल सिस्टम से मारा होगा. इसके बाद से ही S-400 की खूबियां चर्चा में आ गई हैं, लेकिन रूस के पास इससे भी खतरनाक मिसाइल सिस्टम है, जिसका नाम S-500 है. आइए, जान लेते हैं कि S-400 से S-500 कितना अलग और खतरनाक है.

S-500 मिसाइल सिस्टम क्या है?
रूस ने हाल ही में S-500 ‘Prometey’ या S-500 ‘Samoderzhets’ की वायु रक्षा प्रणाली को विकसित किया है. यह मिसाइल सिस्टम S-400 से ज्यादा आधुनिक है. ये नई पीढ़ी की एंटी-बैलिस्टिक और एंटी-एयरोस्पेस मिसाइल सिस्टम है. यदि ये मिसाइल सिस्टम F-16 से टकराता तो अमेरिकी जेट का और बुरा हाल होता.

S-400 और S-500 की रेंज में फर्क
S-400 सिस्टम 400 किमी तक की रेंज और 30 किमी की ऊंचाई तक लक्ष्य भेद सकता है. जबकि S-500 मिसाइल सिस्टम 600 किमी तक की रेंज और 200 किमी तक की ऊंचाई के टारगेट को नष्ट करने में सक्षम है. 

S-400 से ज्यादा खतरनाक है S-500
S-400 खासकर लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों को निशाना बनाता है. जबकि S-500 तो निचले उपग्रहों और हाइपरसोनिक मिसाइलों को निशाना बनाने में भी सक्षम है. इससे आप इसकी ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं.

S-500 में आधुनिक रडार लगे हैं
S-400 में उन्नत रडार सिस्टम हैं जैसे- 91N6E और 92N6E, जो कई टारगेट ट्रैक कर सकते हैं. जबकि S-500 में मिसाइल सिस्टम अधिक शक्तिशाली और लंबी दूरी के रडार जैसे- 77T6 और 76T6 हैं. ये स्टील्थ तकनीक और हाइपरसोनिक तकनीक से लैस हथियारों को बेहतरी से पहचान सकते हैं.

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *