रायगढ़ से शक्ति अग्रवाल होंगे भारी बहुमत से विजयी: अशोक अग्रवाल

खरसिया।
छत्तीसगढ़ चेंबर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल (पत्रकार) ने जिले के सभी व्यापारी मतदाता भाईयो से आग्रह किया है की चेंबर चुनाव में भारी मतदान कर व्यापारी एकता पैनल के सक्रिय एवं व्यापारियों के लिए हमेशा संघर्षरत भाई शक्ति अग्रवाल के पक्ष में कलश छाप पर मतदान कर भारी बहुमत से विजयी बनाएं।
अशोक अग्रवाल ने बताया की व्यापारी एकता पैनल के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष भाई सुशील रामदास के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरे जिले में कार्यकर्ताओं का जोरदार जनसंपर्क अभियान जारी है तथा खरसिया में भी मुकेश मित्तल, अशोक दीपक ट्रेडर्स, राजेंद्र नूतन सहित कार्यकर्ताओं की पूरी टीम जोर-शोर से भारी बहुमत से शक्ति अग्रवाल को जिताने में लगी हुई है। जिसके उत्साहजनक परिणाम आएंगे। इन्होंने दावा किया की खरसिया सहित पूरे जिले में 80% से अधिक मत पाकर शक्ति अग्रवाल रिकॉर्ड मतो से जीत दर्ज करेंगे एवं पुनः व्यापारी भाईयो की सेवा में तत्पर रहेंगे।