सुशासन तिहार का इफेक्ट: कलेक्टर ने लंबे समय से जमे पटवारियों के उखाड़े कदम….

सुशासन तिहार का इफेक्ट: कलेक्टर ने लंबे समय से जमे पटवारियों के उखाड़े कदम….

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार को मद्देनजर रखते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कलेक्टर ने पटवारियों की बड़ी सर्जरी की है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने तहसीलों में अंगद के पांव की तरह जमे पटवारियों का तबादला किया है। एक साथ सभी तहसीलों में 169 पटवारियों को इधर से उधर कर दिया। बिना किसी को भनक लगे तबादले किए गए। सुशासन तिहार के पहले कसावट लाने के उद्देश्य से ऐसा फेरबदल किया गया है।

प्रदेश में सुशासन तिहार शुरू हो गया है। राजस्व विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं। इतने सालों में जब भी कभी पटवारियों के प्रभार में फेरबदल करने की कोशिश की गई तो धाकड़ पटवारियों ने प्रशासन का रास्ता रोक दिया।ऐसे पटवारी जो तहसील कार्यालयों की नब्ज पकडक़र रखते हैं, उनको हटाना संभव ही नहीं था, लेकिन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने किसी को भनक भी नहीं लगने दी और 169 पटवारियों को इधर से उधर कर दिया। रायगढ़ तहसील के 44, पुसौर के 26, लैलूंगा में 25, खरसिया के 24, तमनार के 19, घरघोड़ा के 17 और धरमजयगढ़ के 14 पटवारियों को दूसरे हल्के में भेज दिया गया है। रायगढ़ के 26 पटवारियों को पुसौर तहसील और पुसौर के 26 पटवारियों को रायगढ़ तहसील भेजा गया है। इसी तरह घरघोड़ा के 17 पटवारियों को तमनार तहसील और तमनार के 19 पटवारियों को घरघोड़ा में पदस्थापना दी गई है।


रायगढ़ तहसील के भरत सिंह ठाकुर, किशन देवांगन, अनिल राम, राजेश नायक, विनय त्रिपाठी, रामनिवास पटेल, लक्ष्मण स्वर्णकार, जलंधर सिदार, चनिता इजारदार, बीना मानेकर, माधुरी गहलोत, दशरथ खडिय़ा, श्रीनिवास पटेल, धनुर्जय डनसेना, कुसमी सनमानी, प्रतिभा जायसवाल आदि को पुसौर भेजा गया है। पुसौर के सच्चिदानंद साहू, तरुणा साहू, सुरेंद्र नाथ चौधरी, नवीन पटेल, नितुन मिरी आदि को रायगढ़ तहसील के हल्के दिए गए हैं। तमनार और घरघोड़ा में लंबे समय से एक ही जगह पर कार्यरत पटवारियों के तहसील बदल गए हैं। तबादला आदेश बुधवार शाम को निकाला गया और साथ ही रिलीव भी कर दिया गया। सभी को 11 अप्रैल पूर्वान्ह तक नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। गुरुवार को अवकाश होने के कारण पटवारियों को हाथ-पैर मारने का अवसर भी नहीं मिल पाया है।

एसडीएम ने बदले थे प्रभार

एक महीने पहले एसडीएम रायगढ़ ने पांच पटवारियों को छांटकर उनके प्रभार बदले थे। अमरदास संजय को कुसमुरा से नंदेली, प्रतिभा जायसवाल को उर्दना से कुसमुरा, किशन देवांगन को जोरापाली से मौहापाली, मनहरण देवांगन को जगतपुर के साथ जोरापाली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। हालांकि चार्ज नहीं लिया गया है। पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप को भी पूर्व में मुकडेगा भेजा गया था। आदेश को संशोधित करते हुए एसडीएम ने उर्दना में पदस्थ किया था। 

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *