घर में खड़ी है कार, फिर भी FASTag से पैसा कट रहा, कारण पता चल गया और समाधान भी…

आपकी कार तो घर में ‘बेकार’ खड़ी है मगर FASTag से पैसे कट (false FASTag deductions) गए. एक्स्प्रेस वे तो छोड़िए आप तो महीनों से हाइवे पर भी नहीं गए मगर आपके FASTag का बैलेंस कम होते जा रहा है. अगर ऐसा कुछ आपके साथ या आपके जान-पहचान वाले के साथ हो रहा है, तो आप अकेले नहीं हैं. खड़ी हुई गाड़ी के FASTag से पैसे कट जाने से कई लोग परेशान हैं. NHAI के टोल फ्री नंबर पर बात करने से भी कोई समाधान नहीं मिल रहा. करें तो क्या करें वाला मीम याद आ रहा है.
FASTag की बड़ी दिक्कत खत्म
घर के अंदर या गराज में खड़ी हुई गाड़ी के FASTag से पैसे कट जाना कोई नई बात नहीं है. गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर कई कार मालिक अपना दुखड़ा रोते मिल ही जाते हैं. FASTag का प्रबंधन देखने वाली NHAI को टैग करके स्कैम और फर्जीवाड़े के बारे में कहते भी मिल जाएंगे. मगर होता कुछ नहीं है.