छत्तीसगढ़ के सक्ती और सूरजपुर जिले में एसीबी ने रिश्वत लेते पटवारी समेत तीन को गिरफ्तार किया…

छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन यूनिट ने राज्य के सक्ती जिले और सूरजपुर जिले में कार्यवाही करते हुए क्रमशः राजस्व निरीक्षक, पटवारी और लिपिक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इनमें मौत के मुआवजे के लिए वारिस की जानकारी देने, दैनिक वेतन भोगी को फिर से नौकरी पर रखने और ज़मीन की चौहद्दी का काग़ज़ देने के एवज़ में सरकारी गिद्ध रिश्वत माँग रहे थे।
मौत के मुआवज़े और चौहद्दी के लिए रिश्वत
सूरजपुर के प्रतापपुर में पदस्थ पटवारी मोगेंद्र प्रताप सिंह चौहद्दी का काग़ज़ बनाकर देने के लिए 15 हजार ले रहे थे, जबकि प्रतापपुर तहसील में ही पदस्थ बाबू बृजभान सिंह हाथी से मौत की क्षतिपूर्ति राशि के लिए वारिसान की जानकारी वन विभाग को भेजने के बदले मृतक के वारिस से दस हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे। हाथी की वजह से मौत के मामले में राज्य सरकार मृतक के आश्रित को 6 लाख रुपए मुआवजा देती है।
डेलीवेज पर फिर से रखने रिश्वत
सक्ती जिले के आदिवासी विकास विभाग के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं। संदीप खांडेकर उस दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से रकम वसूल रहे थे, जिसे केवल इसलिए हटाया गया था कि, छात्रावास के इलेक्ट्रिक बोर्ड को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था और इस मामले में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नौकरी से हटा दिया गया था। मंडल निरीक्षक उसे दुबारा नौकरी में लेने डेढ़ लाख मांग रहे थे और पहली किश्त पचास हजार रुपए लेते धरा गए।