इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार बताकर सचिव से लाखों रुपये ठगने की कोशिश, थाने में शिकायत, जाँच शुरू

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार बताकर सचिव से लाखों रुपये ठगने की कोशिश, थाने में शिकायत, जाँच शुरू

अभनपुर। निजी चैलन का फर्जी पत्रकार बनकर पंचायत सचिव द्वारा दिए गए चेक में कूटरचना कर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर के चंपारण पंचायत में 15 दिन पूर्व अभिषेक तिवारी नामक शख्स पहुंचा और पंचायत में उपस्थित सचिव चंद्रहास साहू को अपना परिचय पत्रकार के रूप में देते हुए उनसे ग्राम के विकास कार्य को अपने चैनल में दिखाने के नाम पर विज्ञापन राशि की मांग की।

काफी ना-नुकुर के बाद सचिव ने हामी भरते हुए आरोपी के कहे अनुसार उसे 3885 रुपए का चेक दिया. इसके बाद आरोपी ने सचिव से उक्त राशि अपने बताए खाते में आरटीजीएस करने कहा. इस पर सचिव ने आरोपी को यूनियन बैंक शाखा गोबरा नवापारा का आरटीजीएस फॉर्म भर कर दे दिया. इसके बाद आरोपी ने गुरुवार को बड़ी सफाई से चेक और आरटीजीएस फॉर्म में लिखी राशि 3885 के आगे 20 लिखकर राशि को 203885 बना दिया . इसी प्रकार अक्षरी राशि में भी हेरफेर करते हुए उसे बैंक में जमा कर दिया, परिणाम स्वरूप आरोपी के संबंधित खाते में तत्काल 203885 रुपए जमा हो गए. किस्मत से सचिव चंद्रहास साहू भी आधे घंटे बाद पंचायत के पासबुक में एंट्री कराने बैंक पहुंचे हुए थे।

पासबुक एंट्री कराते ही उन्हें आरोपी की जालसाजी का पता चल गया. इसके बाद उन्होंने तत्काल बैंक मैनेजर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया, जिस पर बैंक मैनेजर ने आरोपी के संबंधित खाते को ब्लॉक करते हुए रकम सुरक्षित होना सुनिश्चित किया. सचिव चंद्रहास साहू ने दोपहर को मामले की जानकारी अभनपुर सचिव संघ को दी, जिसके बाद सचिव संघ ने शाम को जनपद कार्यालय में बैठक करते हुए आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया. शाम 7 बजे संघ के सभी सदस्य गोबरा नवापारा थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने का पत्र थाना प्रभारी राकेश ठाकुर को सौंपा . ठाकुर द्वारा बैंक से पूरी जानकारी और दस्तावेजी साक्ष्य लेकर एफआईआर करने का आश्वासन दिया गया है।

इस मामले में टीआई राकेश ठाकुर ने बताया कि चंपारण पंचायत का मामला आया है, जिसमें अभिषेक तिवारी नामक व्यक्ति द्वारा स्वयं को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एबीपी न्यूज़ का पत्रकार बता कर विज्ञापन के लिए ₹3895 का चेक लिया था, जिसमें कूट रचना कर 203895 बनाकर आरटीजीएस करवाया गया था . मामले में सचिव से शिकायती पत्र लिया गया है. बैंक से पूरी जानकारी लेकर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *