जवान ने कहा-हम लोग मारते गए, डेडबॉडी का हिसाब नहीं:छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 27 नक्सलियों के एनकाउंटर की खबर; नारायणपुर में 8 का सरेंडर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ सबसे लंबा ऑपरेशन चल रहा है। 3 दिन से कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फोर्स के मुताबिक 1 करोड़ का इनामी CCM मेंबर बालकृष्ण 25 साथियों के साथ छिपा है।
27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले बुधवार सुबह 14 नक्सलियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए रायपुर के मेकाहारा लाए गए। इनमें 6 महिला और 8 पुरुष हैं। कोबरा जवान ने कहा कि, डेडबॉडी का हिसाब नहीं है, हम लोग मारते गए हैं पीछे एक टीम डेडबॉडी रिकवर कर रही है।
रविवार रात को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। सोमवार सुबह से फायरिंग शुरू हुई जो मंगलवार और अब बुधवार को भी जारी है। ऑपरेशन में करीब 1000 जवान निकले हैं।