नाराजगी दूर कर दी राइस मिल वालों की- राइस मिल संचालकों को विष्णु सरकार ने दिया आश्वासन, कहा- कस्टम मिलिंग के प्रावधानों में करेंगे संशोधन, 7 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री निवास में संपन्न बैठक पश्चात हुआ निर्णय, मिल मालिकों ने जताया सरकार का आभार…

नाराजगी दूर कर दी राइस मिल वालों की- राइस मिल संचालकों को विष्णु सरकार ने दिया आश्वासन, कहा- कस्टम मिलिंग के प्रावधानों में करेंगे संशोधन, 7 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री निवास में संपन्न बैठक पश्चात हुआ निर्णय, मिल मालिकों ने जताया सरकार का आभार…

सक्ति। छत्तीसगढ़ सरकार की नई कस्टम मिलिंग से नाराज प्रदेश भर के हजारों राइस मिल संचालकों ने आज 7 दिसंबर को शासन एवं चावल उद्योग संघ के बीच हुए अनौपचारिक समझौते के बाद अपनी मिलो को चलाने का निर्णय लिया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के चावल मिल संचालकों की समस्या के समाधान का आश्वासन छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सभी जिलों के अध्यक्ष को मुख्यमंत्री निवास में दिया है, जिसके बाद प्रदेश भर के मिलर्स ने कस्टम मिलिंग कार्य करने सहमति दी। इसके बाद सभी जिलों में सीएमआर कार्य आरंभ हो गया

ज्ञात हो कि प्रदेश भर के राईस मिलर्स धान खरीदी के उपरांत पंजीयन से लेकर अनुबंध का कार्य नहीं कर धान का उठाव नहीं कर रहे थे। धान का उठाव नहीं होने से सोसाइटी में अव्यवस्था और किसानों को परेशानी हो रही थी। इसके समाधान के लिए अनेक स्तर पर शासन और प्रदेश मिलर्स एसोसिएशन के बीच चर्चा हुई लेकिन मिलर्स की प्रोत्साहन राशि, मिलर्स का बकाया भुगतान, परिवहन व्यय इत्यादि को लेकर गतिरोध बना हुआ था जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निवास पर मुख्यमत्री के निर्देश पर प्रदेश एसोसिएशन के साथ बैठक हुई। जिसमें मिलर्स की सभी प्रमुख मांगों के साथ अनुबंध की विभिन्न कंडिकाओं में संशोधन पर सहमति बनी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने प्रदेश एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्रीद्वय विजय तायल, प्रमोद जैन, कोषाध्यक्ष चंदन अग्रवाल, सचिव संजय गर्ग के साथ सभी पदाधिकारियो को मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करायी। जिसमें मुख्यमंत्री जी ने मिलर्स को दिए आश्वासन को अगले कैबिनेट में पूरा करने ठोस आश्वासन दिया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा की मिलर्स तुरंत अनुबंध कर धान का उठाव करेंगे। किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। उन्होंने मा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल जी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, श्री राम गर्ग, भारतीय किसान संघ एवं लघु उद्योग भारती का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके प्रयासों से सीएमआर संबंधी समस्याओं का समाधान हुआ। इसके उपरांत अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्रीद्वय विजय तायल, प्रमोद जैन ने अपने मिलर्स साथियों से तत्काल सीएमआर कार्य करने अपील जारी की, इसके उपरांत छोटी अन्य समस्याओं के लिए मार्कफेड के प्रबंध संचालक रमेश शर्मा के साथ भी बैठक हुई जिसमें अनुबंध के विभित्र प्रावधान में संशोधन को लेकर सहमति बनी, आज की बैठक में दिनेश केडिया, गोपाल अग्रवाल, मोहन भाई पटेल, ईश्वर लालवानी, राजीव अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सुरेश जैन, सुरेश कटारिया, बंटी अग्रवाल, गौतम दुग्गड़, संदीप मित्तल, गोलू अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नूरु शेख, सुमित अग्रवाल, मनोज पालीवाल, जुगल लिखमणीय, रतन अग्रवाल, मनोज पीचा, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बलबीर सलूजा, संजय दुआ असलम भाई सहित अनेक मिलर्स उपस्थित थे।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *