युवा अग्निवीरो को किस तरह कचरा गाडी में भर कर लाया जा रहा…

युवा अग्निवीरो को किस तरह कचरा गाडी में भर कर लाया जा रहा…

रायगढ़ शहर में 3 दिसंबर रात से अग्नि भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में जिला प्रशासन और रायगढ़ नगर निगम शहर पहुंचने वाले युवाओं को भर्ती स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाली है और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से युवाओं को निशुल्क स्टेडियम पहुंचने की व्यवस्था की है।

और प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले युवाओं को निशुल्क भोजन देने की भी बात जिला प्रशासन और नगर निगम ने कही थी लेकिन इस व्यवस्था में नगर निगम की चुक भी सामने आई है अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया में आए युवाओं को रायगढ़ नगर निगम के कचरा ढोने वाले गाड़ी में लोड कर रायगढ़ रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक लाया गया , रायगढ़ नगर निगम अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया में आए युवाओं का कहना है कि रेलवे स्टेशन उतरने के बाद कचरा गाड़ी आने की व्यवस्था की गई थी ऑटो गाड़ियों की अधिक मूल्य होने की वजह से निगम की व्यवस्था से उन्हें आना पड़ा ,रात में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी युवा इसी गाड़ी में आने की लिए मजबूर थे फिलहाल उन्हें बेहतर व्यवस्था की आशा थी इतनी बड़ी भर्ती प्रक्रिया चल रही है लेकिन युवाओं को कचरा गाड़ी  मे  ला ना  गलत है बता दें कि रायगढ़ शहर में 3 दिसंबर से 12 दिसंबर तक अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके लिए 3 दिसंबर की रात सारंगढ़ भिलाईगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले से 917 अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे और पूरे प्रदेश भर से आने वाले कुछ दिनों में लगभग 856 युवा इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *