संबलपुर-झारसुगुड़ा का पूरा कबाड़ खप रहा पूंजीपथरा के प्लांटों में…

संबलपुर-झारसुगुड़ा का पूरा कबाड़ खप रहा पूंजीपथरा के प्लांटों में…

जीएसटी ने पकड़े चार ट्रक जिसमें कबाड़ लोड, वैध दस्तावेज ही नहीं, फ्लाइएश की चार गाडिय़ां भी पकड़ाई

रायगढ़। कबाड़ का कारोबार बहुत तेजी से फैल चुका है। दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों से बेरोकटोक ट्रक आ रहे हैं और प्लांटों में डिलीवरी दे रहे हैं। जीएसटी की टीम ने स्टेट जीएसटी की टीम ने ऐसे चार ट्रक कबाड़ के साथ जब्त किए हैं। कबाड़ का कमाऊ कारोबार अब रायगढ़ जिले का हिस्सा बन चुका है। उद्योगों से चोरी हो रहे स्क्रैप की डिमांड रोलिंग मिलों और स्पंज आयरन प्लांटों में भी है। इसी वजह से कबाड़ के कारोबारी पनपे और अब यह बेहद शक्तिशाली गिरोह बन चुका है। केवल रायगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी कबाड़ की आवक जोरों पर है। इस पर कोई रोकटोक नहीं है क्योंकि यह अथाह कमाई का स्रोत बन चुका है।

कबाड़ कारोबारियों की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खरसिया का एक पावर प्लांट काटा गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई ही नहीं की। पुसौर के तड़ोला में एक राइस मिल कट गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तो ओडिशा के झारसुगुड़ा और संबलपुर से भी कबाड़ की खेप रायगढ़ पहुंच रही है। स्टेट जीएसटी की टीम ने चार ट्रक कबाड़ जब्त किया है जो झारसुगुड़ा और संबलपुर से आया है। जानकारी मिली कि इसे पूंजीपथरा के स्पंज आयरन प्लांटों में डिलीवर करना था। इसमें कोई भी बिल नहीं मिला है। ट्रकों को जीएसटी टीम ने जब्त कर गाड़ी मालिकों को नोटिस दिया है। ड्राइवरों ने यह तो बताया कि कबाड़ कहां से आ रहा था, लेकिन डिलीवरी प्वाइंट का खुलासा नहीं किया।

ओवरलोड फ्लाइएश वाली गाड़ी भी जब्त अब जीएसटी टीम मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने लगी है। एक पावर प्लांट से निकली फ्लाई एश की दो ट्रकों को भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में एश ओवरलोड मिला। इसके अलावा सरिया से भरे ट्रक को भी जब्त किया गया है। इसमें ई-वे बिल नहीं मिला। स्टेट जीएसटी विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *