शराब पीते पकड़ाये चार कांस्टेबल, SSP ने किया सस्पेंड…. पुलिस लाइन में कर रहे थे सभी पुलिसकर्मी पार्टी…

रायपुर। पुलिस लाइन रायपुर में ड्यूटी के वक्त शराब पीते गए 4 कांस्टेबल को आज एसएसपी आरिफ शेख ने निलंबित कर दिया है। पुलिस लाइन में पुलिस वालों की शराब पीने की खबर मीडिया में आने के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है। मामले की शिकायत एसएसपी आरिफ शेख के पास भी पहुंची थी।
वहीं बताया जा रहा है कि एसएसपी ने अपने स्तर से जांच करायी और शिकायत सही पाये जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए कांस्टेबल सुरेश सिंह, शंकर वर्मा ,गणेश भूटान, शिव भदौरिया हैं।