नाहरीवाल परिवार द्वारा आयोजित श्याम सुंदर पाराशर के श्री मुख से बहेगी भागवत कथा..5 से 11 सितंबर तक भागवतमय रहेगा खरसिया नगर..

खरसिया । धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर श्री पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन नाहरीवाल परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमे कथा वाचक श्री श्याम सुंदर पराशर जी महाराज के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा यह कथा कन्या भवन के आगे अजित सिंह नगर में होने जा रही है।

5 सितंबर गुरुवार को रामजानकी मंदिर जानकी धर्मशाला रोड से सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकलेगी, वही दोपहर 3 बजे से भागवत कथा प्रारंभ होगी जिसमे भागवत महात्म्य का वर्णन किया जायेगा। 6 सितंबर शुक्रवार को भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म के विषय मे बताया जाएगा। 7 सितंबर शनिवार को सती चरित्र, ध्रुव चरित्र का वर्णन किया जाएगा। 8 सितंबर रविवार को राम कथा, नंदोत्सव के विषय मे बताया जाएगा, नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी विशेष तैयारी की जा रही है। 9 सितंबर सोमवार को प्रभु के बालस्वरूप के दर्शन पश्चात माखन चोरी की अद्भुत लीला का आनंद महाराज जी के श्रीमुख से होगा इसके पश्चात गोर्वधन पूजा होगी। 10 सितंबर मंगलवार को महारास एवं रुक्मिणी विवाह का शानदार प्रसंग देखने और सुनने को मिलेगा। 11 सितंबर बुधवार को सुदामा चरित्र का शानदार वर्णन होगा उसके बाद भागवतसार कर कथा को विराम दिया जाएगा। 12 सितंबर को हवन होगा।
नाहरीवाल परिवार खरसिया, रायपुर, नावापारा, बिर्रा द्वारा कथा आयोजित करवाई जा रही है जिसमे रामदयाल शंकरलाल, फूलचंद किशोरीलाल, मंशाराम गोपीराम, ताराचंद नंदकिशोर, अयोध्या प्रसाद राधाकिशन, चैतराम सुरेश कुमार, उदेराम मोहनलाल फर्म का परिवार है।

नाहरीवाल परिवार ने सभी श्रोताओं से निवेदन किया है 5 से 11 सितंबर दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे चलने वाली गया जी भागवत कथा का श्रवण करने अवश्य पधारे। विदित हो कि श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार ने पिछले वर्ष 2023 में डॉ श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज से अपने यहाँ बागेश्वर धाम में भागवत कथा करवाई थी अब महाराज श्री डॉ श्याम सुमंदर पारासर जी का आगमन खरसिया की धन्य धरा पर होने जा रहा है।