सावड़िया परिवार के संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 5 से 11 सितबर तक..रामजानकी मंदिर खरसिया में बहेगी भागवतरस की धारा..

सावड़िया परिवार के संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 5 से 11 सितबर तक..रामजानकी मंदिर खरसिया में बहेगी भागवतरस की धारा..


खरसिया । समस्त जोहरीमल सावडिया, हरिराम रामकुमार सावड़िया परिवार द्वारा खरसिया नगर की धन्य धरा पर पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्धांतर्गत विशाल श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन 05 सिंतबर से 11 सिंतबर तक स्थानीय पोस्ट आफिस रोड स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में किया है। उक्त धार्मिक कार्यक्रम के कथा व्यास की गददी पर भागवत युवा मनीषि पं. संतोषकृष्ण शास्त्री जी श्रीधाम वृदावन खरसिया वाले विराजमान होगें। समस्त सावडिया बंसल परिवार खरसिया ने नगरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्रो के धर्मप्रेमियों बंधुओं से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस भागवत कथा में शामिल हो अमृतमयी वाणी का श्रवणे कर अपना जीवन धन्य करें। रामजानकी मंदिर परिसर खरसिया में प्रतिदिन कथा वाचन समय दोपहर 3 से 7 बजे तक होगा। आयोजक परिवार के सभी सदस्यो की ओर से श्रद्वालु भक्तजनों एवं नगरवासियों को इस “पतित पावनी अमृतमय ज्ञान यज्ञ” मे सम्मिलित होकर कथा श्रवण करने हेतु मनुहार भरा अनुरोध किया है



विदित हो कि खरसिया, रायपुर, बिलासपुर, के जोहरीमल सावडिया, हरिराम रामकुमार सावड़िया परिवार द्वारा खरसिया नगर की धन्य धरा पर पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्धांतर्गत विशाल श्रीमद भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन 05 सिंतबर से 11 सिंतबर तक स्थानीय पोस्ट आफिस रोड स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में किया है। उक्त धार्मिक कथा के तहत प्रथम दिवस अर्थात 05 सिंतबर 2024 कलश यात्रा, शोभा यात्रा, देवपूजन, श्रीमद् भागवत महात्म्य चरित्र कथा, द्वितीय दिवस अर्थात 06 सिंतबर को कुन्ती स्तुती, भीष्म स्तुती, परिक्षित जन्म की कथा, सुकदेव जी का आगमन, शनिवार 07 सिंतबर 2024 को विराट स्वरूप का वर्णन, कपिलेदेव हुति संवाद, सती चरित्र धुव्र चरित्र, 08 सिंतबर को ध्रुव जी की वंशावाली, अजामीलो उपाख्यान, प्रहलाद चरित्र वामन प्रसंग, श्रीराम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 09 सिंतबर 2024 को श्री कृष्ण बाल लीलाएं, माखन चोरी, कलिया नाग दमिन एवं श्री गोवर्धन पूजा 10 सिंतबर 2024 को महारास लीला, कंस वध, गोपी उद्धव संवाद, एवं श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह महोत्सव, श्री भागवत कथा के अंतिम दिवस अर्थात 11 सिंतबर 2024 दिन बुधवार को सुदामा चरित्र, कृष्ण उद्धव संवाद, राजा परिक्षित मोक्ष, फुलों की होली, श्री शुकदेव बिदाई एवं श्रीमद भागवत पूजनादी, एवं रात्रि हवन एवं पूर्णाहुती का आयोजन किया जावेगा। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सांय 7 बजे तक होगी।

जोहरीमल सावडिया, हरिराम रामकुमार सावड़िया परिवार खरसिया के नटवर अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, बैजनाथ अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, डॉ. आकाश अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, एवं अन्य सावडिया परिवार के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि वे उक्त श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराने हेतु ब्यास पीठ से श्रीधाम वृद्धावन निवासी युवा मनीषि पं. संतोषकृष्ण शास्त्री जी श्रीधाम वृदावन श्री कृष्ण लीलाओं में सभी भक्तों को अपनी अमृतमयी वाणी से आप्लावित करेगें। अतः ऐसे देव दुर्लभ मानव जीवन की सार्थकता हेतु इस कथा का रस पान करने हेतु इस आध्यात्मिक भक्ति साधना में सपरिवार पधार कर पुण्य के भागी बने इस हेतु आयोजक परिवार के सभी सदस्यो की ओर से श्रद्वालु भक्तजनों एवं नगरवासियों को इस “पतित पावनी अमृतमय ज्ञान यज्ञ” मे सम्मिलित होकर कथा श्रवण करने हेतु मनुहार भरा अनुरोध किया है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *