डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बड़ी पहल : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध से अलर्ट हुआ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर्स और नर्स के लिए जारी करेगा टोल फ्री नंबर…

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बड़ी पहल : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध से अलर्ट हुआ छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर्स और नर्स के लिए जारी करेगा टोल फ्री नंबर…

रायपुर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। रात में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि बंगाल में दिवंगत डॉक्टर को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इस घटना में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। हम लोग जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करके टोल फ्री नंबर जारी करेंगे, जिससे रात को काम करने वाले डॉक्टर और नर्स नजदीक पुलिस स्टेशन को तत्काल खबर कर सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं। डॉक्टर की सुरक्षा और सम्मान सबकी प्राथमिकता होनी चहिए। छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों से अभद्रता करने का कोई सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड देंगे।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *