कोल वाशरी में खूनी संघर्ष: ओडिशा पुलिस ने एक दर्जन से अधिक धाराओं में दर्ज की FIR! रायगढ़ के तीन नामजद और 250 अज्ञात लोगों पर मामला..!

कोल वाशरी में खूनी संघर्ष: ओडिशा पुलिस ने एक दर्जन से अधिक धाराओं में दर्ज की FIR! रायगढ़ के तीन नामजद और 250 अज्ञात लोगों पर मामला..!

रायगढ़। पड़ोसी राज्य उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के हिमगिर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत कोल वाशरी, गर्जनबहाल में हुए बलवे के मामले में उड़ीसा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संगीन गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया है।

कल शाम 4:30 बजे गर्जनबहाल कोल वाशरी में 200 से 250 लोग करीब 15 से 20 गाड़ियों में आए थे। तलवार, हॉकी स्टिक, बांस, डंडा, बंदूक आदि घातक हथियार लेकर पहुँचे थे। वहां जमकर बवाल हुआ और गोलियां भी चलीं। करीब दर्जन भर लोग इसमें घायल हुए थे, जिनमें से कुछ को सुंदरगढ़ जिला अस्पताल और कुछ को रायगढ़ के प्राइवेट अस्पताल लाया गया था।

रायगढ़ अस्पताल पहुंचे सुंदरगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोल वाशरी में मालिकाना हक और डायरेक्टरशिप को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिले के एसपी मौके पर पहुंचे थे।

आज सुबह पुलिस ने वाशरी में काम करने वाले राज यादव की लिखित शिकायत पर रायगढ़ के भरत अग्रवाल, रविंद्र भाटिया एवम उनके पुत्र, उड़ीसा रेगाली के निर्मल शर्मा और अन्य 200 से 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

उन पर सुंदरगढ़ जिले के हिमगिरि थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 310(2), 311, 115(2), 117(2), 118(2), 109, 140(1), 324(4), 324(5), 61(1), 351(2), 351(3), 323(6), और आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


क्या है एफआईआर में

राज यादव ने 05 जुलाई 2024 को सुबह 06:30 बजे हिमगिर पुलिस थाने में एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि 04 जुलाई 2024 को लगभग 04:30 बजे जब वह कोल वाशरी, गर्जनबहाल में काम कर रहे थे, तब भरत अग्रवाल, रविंद्र भाटिया, उनके बेटे, निर्मल शर्मा और लगभग 200 से 250 लोग रजिस्टर्ड वाहनों में वहां पहुंचे और तलवार, लोहे की रॉड, बांस, डंडे से हमला कर दिया।

राज यादव ने 05 जुलाई 2024 को सुबह 06:30 बजे हिमगिर पुलिस थाने में एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि 04 जुलाई 2024 को लगभग 04:30 बजे जब वह कोल वाशरी, गर्जनबहाल में काम कर रहे थे, तब भरत अग्रवाल, रविंद्र भाटिया, उनके बेटे, निर्मल शर्मा और लगभग 200 से 250 लोग रजिस्टर्ड वाहनों में वहां पहुंचे और तलवार, लोहे की रॉड, बांस, डंडे से हमला कर दिया।

उन्होंने राज यादव और उसके दोस्तों बादल सिंह, आकाश यादव और मंटू तोलानी पर हमला किया और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों ने पिस्तौल से 10 से 15 राउंड फायर किए, लेकिन राज यादव भाग निकले और गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और नकदी, सोना, लॉकेट, मोबाइल फोन छीन लिया।

हमले में बादल सिंह और आकाश यादव को भी अगवा कर लिया गया। हमलावरों ने वाशरी के सभी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। राज यादव ने अपने रिश्तेदारों की मदद से अस्पताल पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्यवाही की और सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

क्या है मामला

जनचर्चाएं हैं कि विवाद कोल वाशरी से जुड़ा हुआ है। कथित रुप से पार्टनरशिप में कोल वाशरी खुलने का मसला तब विवाद का विषय हो गया जबकि, निर्धारित समय सीमा में कोल वाशरी नहीं खुलीं या कि संचालित नहीं हो पाई। इस पर साझेदारों के बीच पैसे वापसी को लेकर हुई चर्चा सहमति में नहीं बदली और विवाद बढ़ता चला गया। हालिया कथित विवाद उसी कोल वाशरी कंपाउंड पर हुआ है। साझेदारी के इस विवाद में उभय पक्ष विरोधी खेमे को दोषी बताते हैं। बहरहाल बीजेपी से रायगढ़ विधायक रहे विजय अग्रवाल के पुत्र भारत अग्रवाल अपने साथियों के साथ फ़ौजदारी की गंभीर धाराओं में उलझ गए हैं।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *