अक्षरा ने बढ़ाया नगर का मान…

खरसिया। नगर की मेधावी छात्रा कुमारी अक्षरा अग्रवाल ने सीबीएससी बारहवीं की परीक्षा में 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है।
गौरतलब है कि डीएव्ही स्कूल की छात्रा कुमारी अक्षरा अग्रवाल प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा रही है। वर्तमान में कुमारी अक्षरा रायपुर में चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रही है। अक्षरा अग्रवाल की इस सफलता पर पिता गोपाल अग्रवाल, माता श्रीमती कामिनी अग्रवाल, स्वजनों, परिजनों सहित गुरुजनों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अक्षरा अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम गुरुजनों को दिया है।