खुशियों का बिग बाजार कार्यक्रम कन्या भवन में संपन्न

ब्रह्मकुमारी डॉ प्रिया एवम डॉ पुरषोत्तम ने बताया सुखी एवम समृद्ध जीवन का रहस्य….
खरसिया। नगर के स्थानीय कन्या विवाह भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खरसिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम खुशियों का बिग बाजार में नागपुर के डॉ प्रिया एवम् डॉ पुरषोत्तम द्वारा लोगों को सुखी और समृद्ध जीवन का रहस्य बताया गया। ब्रम्हकुमारीज के द्वारा कलियुग के अंतिम चरण के इस तनाव भरी व्यस्त जिन्दगी में हम अपने आपको कैसे खुश रख सकते है इसी रहस्य को जानने समझने के लिए खुशियों की सौगात कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में चिकित्सक दंपति को खुशियों का बिग बाजार, जिन्दगी जिन्दाबाद, खुशियो का पासवर्ड जैसे कार्यक्रम के माध्यम से लोग करीब तीन घंटे तक सुनते रहे।
इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता राजयोगी डॉक्टर बी के पुरुषोत्तम भाई जो भारतीय डिफेंस में रॉकेट एवम मिसाईल इंजीनयर के रूप में कार्यरत रहते हुए कई शिक्षण संस्थानों और संगठनों में मोटिवेशन कार्यक्रम देते रहते हैं ने बताया कि जो प्राप्त है वह पर्याप्त है, इस भाव से संतुष्ट जीवन शैली को जो आत्मसात करता है वह कभी दुखी नहीं रहता। उन्होंने वैज्ञानिक ढंग से राजयोग के बारे में बताया कि जब हम अपने इंद्रियों को वश में कर ध्यान योग में विराजमान होते हैं तो परमपिता परमात्मा की उज्जवल रोशनी की किरण अनायास ही हम आत्माओं की भृकुटी के द्वारा पूरे तन में प्रवाहित होती है और हम सकारात्मक ऊर्जा के साथ रिचार्ज हो जाते हैं। राजयोगिनी डॉक्टर बी के प्रिया दीदी, जो योगाचार्य, गायिका, मोटिवेटर और चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट हैं, ने कहा कि हम किसी के क्षणिक अल्प सहायता को ही पाकर हमेशा उसका स्मरण करते हैं परंतु परमात्मा शिव बाबा जिसने पंचतत्वों से हम सबकी रचना कर हमें जीने के लिए आवश्यक (वायु) ऑक्सीजन, जल आदि बिना भेदभाव के दिया है उसके प्रति आभार स्वरूप स्मरण करने हमारे पास समय नहीं रहता और यही हमारे दुखों का कारण है इसलिए हर दाता चाहे वह इंसान हो अथवा परम पिता परमात्मा सबका आभार व्यक्त करें, साथ ही परमात्मा का आभार करने राजयोग मेडिटेशन को जीवन में निरंतर अपनाएं जिससे हमारा तन मन स्वस्थ और मस्त रहेगा और निश्चित रूप से हमारे साथ हमारा संपूर्ण परिवार व समाज समृद्धशाली बनेगा।
इस संबध में उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजन पटेल ने बताया कि आज खुशियों के बिग बाजार कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रम्हाकुमारीज खरसिया के आतिथ्य में मंचासिन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा अतिथियों का ब्रम्हाकुमारिज द्वारा चंदन तिलक व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव अग्रवाल द्वारा किया गया तथा केंद्र संचालिका बी के माधुरी बहन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया । कन्या विवाह भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में खरसिया नगरवासी, व्यवसायियों, ग्रामीण अंचल से आए ग्रामीणों के साथ साथ सक्ती, खरसिया, रायगढ़, सारंगढ़, डभरा, पत्थलगांव आदि राजयोग केंद्रों से आए ब्रम्हाकुमारिज परिवार के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर इस आध्यात्मिक उद्बोधन का लाभ लिया।