डाक्टर रामविजय शर्मा हुए मानद् डी. लिट अवार्ड से सम्मानित

खरसिया। खरसिया के पूर्व तहसीलदार एवं इतिहासकार तथा पुरातत्वविद डा. राम विजय शर्मा को बालाघाट के इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय द्वारा विगत दिनों मानद् डी. लिट अवार्ड से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. रामविजय शर्मा ने अनेकों ताड़पत ग्रंथों तथा प्रस्तर प्रतिमाओं की खोज किया है, उन्होंने आदिवासी महाकवि कालिदास पंडो की जन्मस्थली मृगाडांड़, तहसील उदयपुर जिला सरगुजा की भी खोज की है । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद सुनील कुमार सोनी, माननीय विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व पुरातत्व सलाहकार स्वर्गीय अरुण कुमार शर्मा जी तथा पंडवानी गायिका पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई और रायपुर कलेक्टर एवं मुंगेली कलेक्टर ने भी डॉक्टर राम विजय शर्मा की सराहना की है। डॉक्टर शर्मा को डी.लिट अवार्ड से नवाजे जाने पर खरसिया अंचल, सक्ति अंचल के साथ साथ साहित्यकार अधिवक्तागण, जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारगणों ने भी बधाई दी है।