रिया ने बढ़ाया खरसिया नगर का मान…

खरसिया। नगर की मेधावी छात्रा कुमारी रिया अग्रवाल ने सीबीएससी बारहवीं की परीक्षा 95.8 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होकर नगर का मान बढ़ाया है और अपने माता पिता को गौरान्वित किया है।
विदित हो कि प्रारम्भ से ही मेधावी छात्रा रही कुमारी रिया अग्रवाल ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ में अध्ययन कर रही हैं। नगर के प्रतिष्टित फर्म मीनाक्षी मोबाईल के संचालक नरेंद्र अग्रवाल की पुत्री रिया अग्रवाल की इस चमकीली सफलता पर उनकी माता श्रीमती चित्रा अग्रवाल, परिजनों, मित्रजनों सहित उनके गुरुजनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए रिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुमारी रिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवम गुरुजनों को दिया है।