आलोक इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी

आलोक इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी


खरसिया।

आलोक इंटरनेशनल स्कूल रजघटा खरसिया सर्व सुविधायुक्त बच्चों की शिक्षा का संस्थान है।जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए तत्पर है।
आलोक इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका सना बजाज ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक छोटे से शहर खरसिया में एक अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी से भरपूर आलोक इंटरनेशनल स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है वहीं बच्चों को खेलकूद, समाजिक गतिविधियों से भी परिचित करवा रहा है।
यहां यह बताना उल्लेखनीय होगा कि इस स्कूल को खरसिया के प्रसिद्ध उद्योगपति स्वर्गीय श्री मुरली अग्रवाल ने अपने पुत्र आलोक अग्रवाल के आकस्मिक निधन के पश्चात उसकी स्मृति में लगभग आठ वर्ष पहले निर्मित किया था। तब यह उद्देश्य था कि खरसिया के आसपास के बच्चों को भी उच्च स्तरीय शिक्षा सहजता से उपलब्ध हो सके आज भी संस्थान इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु दृढ संकल्पित है साथ ही सरकार के शिक्षा का अधिकार योजना में भी स्कूल अपना हाथ बटा रहा है।
इस स्कूल में वाई फाई सिस्टम के माध्यम से घर से स्कूल एवम क्लास रूम, बस में, स्कूल के भीतर बच्चों, हरेक विद्यार्थी पर उसके अभिभावक मोबाईल के माध्यम से नजर रख सकते हैं। इस स्कूल में सम्पूर्ण भारत से अंनुभवी टीचरों की टीम को बच्चों के भविष्य संवारने की जवाबदारी दी गई है । इस स्कूल में स्वीमिंग पुल ए गार्डन,हार्स राइडिंग,अत्याधुनिक तकनीक पूर्णतः वातनूकुलित विद्यालय हाईटेक अध्ययन कक्ष का निर्माण किया गया है। समय समय पर योगा, व्यायाम, खेलकूद समाजिक गतिविधियों पर भी आयोजन किया जाता है। स्कूल का वार्षिकोत्सव में बाहर के अतिथियों, कलाकारों को भी आमंत्रित कर बच्चों से रूबरू होने का अवसर दिया जाता है। इसी तारतम्य में फिल्म कलाकार धर्मेन्द्र, गोविंदा जैसे उच्च स्तरीय कलाकार वार्षिकोत्सव में शिरकत कर बच्चों की हौसला अफजाई कर चुके हैं।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रतिबद्ध हैं – सना बजाज
आलोक इंटरनेशनल स्कूल खरसिया की संचालिका सना बजाज ने स्कूल प्राचार्य एन जे ज्योति को पदमुक्त करने पर बताया कि एन जे ज्योति द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 24 एवं अप्रैल 24 में अनेक वित्तीय अनियमिताएं की गई थी। जांच में साबित होने पर भी स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने को ध्यान में रखकर पूर्व प्राचार्य श्रीमती एन जे ज्योति को बीच शिक्षा सत्र में नहीं हटाया गया। अब शिक्षा सत्र समाप्त होने पर प्राचार्य श्रीमती ज्योति द्वारा की गई अनियमितता को गंभीरता से विचार करके कार्यवाही की गई और श्रीमती ज्योति को पदमुक्त किया गया। उन्हें केवल अप्रैल 2024 के वेतन की पात्रता थी परंतु प्रबंध संचालक समिति द्वारा उन्हें तीन माह का वेतन देकर अपनी उदारता का और अभिनव परिचय दिया गया है। गुड़ाखू फैक्ट्री के स्टाफ स्टाफ सोनू अग्रवाल एवं राजा अग्रवाल स्कूल प्रबंध संचालक से स्टाफ सैलरी के संबंध में चर्चा करने इस दौरान आए थे और इस मामले में उन्होंने अपनी सद्भावनापूर्ण समझाइश दी। संचालिका सना बजाज ने कहा है कि संस्था बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उनकी शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए पूर्व की भांति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और रहेगाl

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *