ब्रम्हकुमारी परिवार लाया खुशियों की सौगात

खरसिया। धर्मनगरी खरसिया में पहली बार रविवार 12 मई की शाम ब्रम्हकुमारी परिवार द्वारा ईश्वरीय सौगात का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ब्रम्हकुमारी खरसिया के शिव अग्रवाल ने बताया कि कलियुग के अंतिम समय में भाग दौड भरी जिन्दगी में आप अपने आपको कैसे खुश रख सकते है उसके लिए खरसिया ब्रम्हकुमारी परिवार द्वारा ईश्वरीय सौगात लेकर आए है जिसमे खुशियो का बिग बाजार, जिन्दगी जिन्दाबाद, खुशियो का पासवर्ड जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संभवतः खरसिया में इस किस्म का यह पहला आयोजन है जिसमे नगरवासियों को अध्यात्म के साथ साथ व्यक्तित्व विकास के सम्बंध में बताया जाएगा, कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में राजयोगी डॉक्टर बीके पुरुषोत्तम भाई हैं जो कि भारतीय डिफेंस में रॉकेट एवम मिसाईल इंजीनयर के रूप में कार्यरत है इनके विभिन्न शिक्षण संस्थानों और संगठनों में कार्यक्रम होते रहते हैं साथ ही राजयोगिनी डॉक्टर बीके प्रिया दीदी को सुनने का अवसर भी प्राप्त होगा, प्रिया दीदी जी योगाचार्य, गायक, मोटिवेटर और चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट हैं। कार्यक्रम खरसिया के कन्या विवाह भवन में शाम 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया गया है कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है, कार्यक्रम के पास के लिए शिव अग्रवाल से 8319810369 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
