खरसिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च…निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में आम चुनाव कराने का दिया संदेश….

खरसिया। आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है । इसके साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस अपनी तैयारियों में जुट गई है । प्रशासन व पुलिस पर चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है, इसी के मद्देनजर नगरवासियों को सुरक्षा का बोध कराने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। खरसिया में भी एसडीएम,एसडीओपी और थाना प्रभारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहवासियों को सुरक्षा संदेश दिया। खरसिया पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए खरसिया प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
