IMC हेल्थ मेगा आयुर्वेदिक केंद्र का हुआ शुभारंभ

खरसिया।
गौरतलब है कि आईएमसी जो की देश की स्वदेशी कंपनी हैं पिछले 16 सालो से भारत देश की बढ़ती समस्या बीमारी और बेरोजगारी पे लगातार काम कर रही है और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से प्रोत्साहित कंपनी है। रविवार को खरसिया के रायगढ़ रोड स्थित साहू मेडिकल स्टोर्स में इसका मेगा आयुर्वेदिक केंद्र का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व विधायक प्रत्याशी सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।

मेगा आयुर्वेदिक केंद्र के उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति के रुप में आईएमसी कंपनी के डायरेक्टर क्राउन प्रेसिडेंट धर्मेद्र चौधरी ( जयपुर ),आईएमसी के छत्तीसगढ़ एम्बेसडर सर्वेश सिंह क्षत्रिय, चैयरमेन स्टार मिथिलेश पाठक, डॉक्टर टी के साहू, डॉक्टर जया साहू, डॉक्टर ममता साहू, डॉक्टर चित्रा विक्रम राठिया, मेगा आयुर्वेदिक केंद्र के संचालक राहुल साहू की उपस्थिति में वितरण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्टोर में आईएमसी के उत्पादों के बारे में बताया गया तथा लोगों को आयुर्वेद के बारे में भी बताया गया। आईएमसी के उत्पादों को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला और लोगों ने मेगा स्टोर से आईएमसी के उत्पादों की खरीदी भी की।