एस.डी.एम. के रीडर के इशारे से खुला रेस्ट हाउस वी.आई.पी. कमरा, औऱ रात भर चला शराब जुआ का खेल…

तस्वीर जशपुर जिले के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की है ।
बताया जा रहा हैं कि यह तस्वीर बहुत पुरानी नही किसी रसूखदार के द्वारा इस विश्राम गृह के वीआईपी रूम जिसे “मैनी” के नाम से जाना जाता है वहाँ काफी देर तक शराबबाजी होती रही थी, इसी बीच किसी ने इस नजारे की तस्वीरे अपने कैमरे में कैद कर लिया। धीरे धीरे इस दृश्य की एक एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी।

सबसे खास बात ये है कि जिस कमरे से शराबखोरी के बाद की तस्वीरे कैमरे में कैद हुई उसी कमरे के बगल में पत्थलगाँव एसडीएम भी वर्तमान में निवासरत थे, याने कहा जाय तो प्रशासनिक अधिकारी के होने का भी कोई खौफ नही और बेखौफ तौर पर यहाँ ये सब चलता रहा।वैसे जब बात रसूख की हो तो रसूख से बड़ा कुछ नही रह जाता।वैसे इस दृश्य को देखकर ज्यादा कुछ लिखने या बोलने की जरूरत नही है और न ही इस मामले में कोई भी जिम्मेदार कुछ बोलना चाहेंगे।
पत्थल गाँव तहसील ऑफिस के रीडर रवानी ने एक स्थानीय वीआईपी के लिए एक नम्बर कमरा खुलवाने के लिए मौखिक तौर पर कहा था ।उनके कहने पर जब रेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने एक नम्बर कमरा खोला तो कमरा देखकर वीआईपी भड़क गए, और कर्मचारियों के साथ गाली ग्लौज करने लगे। इसके बाद कर्मचारियों ने उनके लिए भयवश 4 नम्बर वीआईपी कमरा खोल दिया।यह वीआईपी कमरा है यह कमरा बगैर बड़े वीआईपी के आगमन के नही खुलता लेकिन रेस्ट हाउस प्रभारी छुट्टी में घर गए थे, और छोटे कर्मचारी समझ नही पाए ।
रेस्ट हाउस में बियर की बोतल
इस मामले में जब एसडीएम पत्थलगाँव से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि वो तुरन्त पूरे मामले की जानकारी लेंगे।