किसान श्रमिक अधिकार पदयात्रा और श्रमिक समस्या निदान शिविर 9 दिसंबर को…

रायगढ़/खरसिया-
रायगढ़ जिला कोषाध्यक्ष धीरज राठौर ने बताया कि यह आयोजन औद्योगिक पार्क पूंजीपथरा में किया जाएगा तथा इस आयोजन के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल एवं श्रम कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शफी अहमद होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल फ्रंट आफ इंडियन ट्रेड यूनियन दीपक जयसवाल करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अरूण मालाकार अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी रायगढ़, चक्रधर सिंह सदर विधायक लैलूंगा, लालजीत सिंह राठिया विधायक धर्मजयगढ़, प्रकाश नायक विधायक रायगढ़, श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़, निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़, सुरेंद्र जिला अध्यक्ष लघु वनोपज रायगढ़, बबलू साहू जिला अध्यक्ष अ.पि.व. प्रकोष्ठ रायगढ़, खिरोद्ध सिंह नायक जिला अध्यक्ष अजजा प्रकोष्ठ रायगढ़, विद्यावती सिदार जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण तथा गुलापी सिदार जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस अजजा रहेंगे। जिला कोषाध्यक्ष धीरज राठौर ने सभी किसान श्रमिक भाइयों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने समस्याओं से अवगत कराएं।