रावण दहन के साथ पुनः हुयी असत्य पर सत्य की विजय


जोरशोर से मना विजयादशमी का पर्व
खरसिया। खरसिया नगर की ख्यातिप्राप्त दशहरा मेला का सफल आयोजन संपन्न हुआ। रावण दहन का कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ वहीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय टाउन हाल मैदान में हजारों लोगो ने इस रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। विजयादशमी महोत्सव समिति ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये नगरवासियों सहित क्षेत्रवासियों का एवं दशहरा मेले में सुव्यस्थित सुरक्षा व्यवस्था के लिये खरसिया पुलिस का आभार माना।
विदित हो कि खरसिया का दशहरा मेला क्षेत्र में ख्याति प्राप्त मेला है इस दौरान रावण दहन के कार्यक्रम के साथ राम राजगद्दी का आयोजन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। क्षेत्रीय विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग की अध्यक्षता में रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान टाउन हाल मैदान में हजारों लोगो की उपस्थिति में रावण दहन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रावण दहन के पश्चात विजयदशमी महोेत्सव समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका हजारों की संख्या में उपस्थित लोगो ने लुफ्त उठाया वहीं कार्यक्रम स्थल टाउन हाल मैदान में खरसिया पुलिस के जवानों की चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था के चलते कार्यक्रम में कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नही हुई, जिसका आयोजन समिति ने खरसिया पुलिस का आभार माना वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये विजयदशमी महोत्सव समिति ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।

बारिश के बावजूद भी भारी भीड रही दशहरा मेले में


खरसिया के प्रसिद्ध दशहरा मेले में शाम होते ही लोगो का मेला स्थल टाउन हाल में आना प्रारंभ हो गया और देखते ही देखते पूरा टाउन हाल मैदान लोगो से खचाखच भर गया था। जबकि दिन भर से नगर में हल्की बारिश हो रही थी, जिस वजह से एैसा लग रहा था कि रावण दहन में बोई बाधा न आ जाये किंतु इंद्र देव की कृपा से रावण दहन का कार्यक्रम निर्बाध रूप से सन्पन्न हुआ और बारिश के बावजूद भी हजारों की संख्या में मेले में जुटे लोग रावण दहन कार्यक्रम में रूके रहे साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी हजारों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
पुलिस की रही चाक चौबंद व्यवस्था
दशहरे का यह विराट कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो इसके लिये खरसिया पुलिस ने जोरदार तैयारियां कर रखी थी और कार्यक्रम स्थल में चारो तरफ बेरिकेटिंग कर कलाकारों एवं दर्शकों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी गयी थी। पुलिस की चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था की वजह से दशहरे का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ। खरसिया अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पीताम्बर पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सुमत राम साहू, चौकी प्रभारी जयसिंह खूंटे, महिला ड़ेस्क प्रभारी श्रीमती सरोजनी राठौर सहित इनकी पूरी टीम ने पूरे समय तक मेला प्रांगण में मोर्चा संभाले रखा जिससे मेले में आये दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *