खतरनाक रसायन मिलने के कारण छत्तीसगढ़ में भी पान मसाले प्रतिबंधित करने की तैयारी कर रही सरकार

पान मसाले के मनमोहन विज्ञापन तो अपने भी देखे होंगे लेकिन इन पान मसाला में मैग्निशियम कार्बोनेट से खतरनाक रसायन मिलने की पुष्टि जांच में हुई है।
इस रिपोर्ट के बाद छत्तीसगढ़ सरकार रजनीगंधा, राजश्री, विमल, पान पराग जैसे बड़े पान मसाले ब्रांड समेत अन्य सभी पान मसाला को प्रतिबंध करने की तैयारी में है।
यदि ऐसा हुआ तो दिल्ली, बिहार, राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ का वह राज्य होगा जहां पान मसाले प्रतिबंधित होंगे।

मैग्नीशियम कार्बोनेट एक रासायनिक पदार्थ है, इसे पान मसाले में नशे के अलावा नमी से बचाने के लिए मिलाया जाता है। यह एक तरह का हेवी मेटल है, इसकी खासियत यह है कि अगर इसे दो चार बार खा लिया जाए तो इसे बार-बार खाने का मन करता है। इसका अधिक मात्रा में सेवन करने पर जान का खतरा भी होता है।