भारत के प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, संजू शर्मा के साथ खरसिया में सजेगी महफ़िल….

एलआर परिवार ने सभी श्याम प्रेमी, भजन प्रेमी भक्तों से निवेदन किया है अधिक से अधिक संख्या में श्री श्याम महासकीर्तन का आनंद लेने सपरिवार पहुँचे खरसिया
खरसिया। धर्म नगरी खरसिया में हो रहे श्री श्याम महासंकीर्तन में देश के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल का आगमन हो रहा है। कन्हैया मित्तल के साथ संजू शर्मा, तुषार चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, 20 नवंबर को बाबा के भजनों से भक्तों को रिझाएंगे, श्याम महासकीर्तन में विशेष रूप से मानवेन्द्र सिंह चौहान जो की खाटू श्याम मंदिर के ट्रस्टी व पुजारी है इनका आगमन भी खरसिया नगर की पावन धरा पर हो रहा है।
भजन में शामिल होने के लिए रायगढ़, राउरकेला, शक्ति, बाराद्वार, चाम्पा, नैला, अकलतरा, बिलासपुर, पत्थलगांव, सराईपाली, बसना, सहित आसपास से हजारों की संख्या में बाबा के भक्त खरसिया आएंगे।
एलआर परिवार ने नगर व आस पास के सभी क्षेत्रवाशियों से अपील की है खरसिया के अजित सिंह नगर में हो रहे बाबा श्याम के भजन संकीर्तन में आप सपरिवार सादर आमंत्रित है इसके साथ ही श्याम बाबा के आशीर्वाद से अपना मनोरथ पूरा करें।