पेशेंट को शिफ्ट करते वक्त हॉस्पिटल के Lift में आई तकनीकी खराबी, स्ट्रेचर के साथ नीचे गिरा मरीज …

बहुमंजिला इमारतों में उपरी माले पर जाने के लिए अस्कर लोग सिढ़ी के जगह लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. अगर लिफ्ट न हो तो ऊपर चढ़ने में तो इंसान की हालत ही खराब हो जाएगी. अगर किसी को जल्दी हो तो लिफ्ट बड़े काम आती है. इमरजेंसी हो और तुरंत अस्पताल पहुंचना हो तो Lift काफी काम आता है. कई बार ये लिफ्ट लोगों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है
दरअसल, एक मरीज लिफ्ट में फंस जाता है. वह स्ट्रेचर पर लेटा होता है और दो अस्पताल कर्मचारी उसे लिफ्ट से कहीं जाने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन तभी Lift में कोई तकनीकी खराबी आती है और वो अपने आप नीचे जाने लगती है. ऐसे में मरीज के साथ-साथ एक अस्पताल कर्मचारी भी लिफ्ट के अंदर फंस जाता है.
मरीज किस तरह स्ट्रेचर पर बेहोशी की हालत में लेटा हुआ है और दो अस्पताल कर्मचारी उसे लिफ्ट के अंदर घुसाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभी मरीज का आधा ही शरीर Lift में घुसा था कि बिना दरवाजा बंद हुए लिफ्ट अचानक से नीचे की ओर जाने लगती है. ऐसे में अस्पताल कर्मचारी घबरा जाता है और मरीज को Lift के अंदर ही छोड़ देता है
इस हादसे में मरीज के साथ क्या हुआ, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन देखने से तो लग रहा है कि मरीज के साथ कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ होगा।