विजय अग्रवाल की घर वापसी से बीजेपी खुश, कांग्रेसियों ने कहा बागी से डरने की कोई जरूरत नहीं….

रायगढ़।
मंगलवार को रायपुर में बीजेपी में कई बागी नेताओं के साथ अन्य दलों के नेता ज्वाइन हुए। रायगढ़ जिले में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व विधायक विजय अग्रवाल की घर वापसी को लेकर हो रहे हैं। शहर में ऐसी चर्चा आम हो गई है की विजय अग्रवाल आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता ऐसा बिलकुल भी नहीं मानते। उनका मानना है की कांग्रेस के कार्यों को जनता काफी पास से देख रही है। ऐसे में एक बागी विधायक से उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। जबकि बीजेपी के नेता और एक वरिष्ठ पत्रकार से भी मुनादी ने बातचीत की। उनका मानना है की विजय अग्रवाल बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद होंगे वहीं कांग्रेस के लिए नुकसान दायक।
पार्टी में फूट के कारण नहीं मिलेगा सपोर्ट – अनिल शुक्ला, जिला अध्यक्ष कांग्रेस
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि वे इस बात से निश्चिंत है की विजय अग्रवाल से उन्हें डरने की कोई जरूरत है। बागी विधायक को लेकर बीजेपी में पहले से फूट पड़ी हुई है। शहर विधायक का काम भी बेहतर है। बीजेपी के कार्यकाल के गड्ढों को पाटने में ही कांग्रेस का समय निकल रहा है। इसलिए जनता जनार्दन जानती है की क्या करना है।
बागी विधायकों से डरने की कोई जरूरत नहीं – राकेश पाण्डेय, नेता, युथ कांग्रेस
कांग्रेस के युवा नेता राकेश पांडेय ने मुनादी से हुई बातचीत में कहा की बागी विधायक से उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है। जो अपनी पार्टी के नहीं हो सके वे जनता के क्या होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक प्रकाश नायक के कार्यों पर भरोसा है। इसी के भरोसे चुनाव की लड़ाई लड़ी जाएगी।
विजय अग्रवाल का हर काम जनता के सामने – मुकेश जैन, वरिष्ठ बीजेपी नेता
बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश जैन ने कहा की विजय अग्रवाल की घर वापसी उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। विजय अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम कराएं है जो जनता के सामने है। जबकि शहर विधायक के पास एक भी काम नहीं है जो उन्होंने रायगढ़ विधानसभा के लिए किया हो। शहर विधायक के लिए बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता खतरा बन सकता है क्योंकि उनकी निष्क्रियता ही उन्हें ले डूबेगी।