सीएम के दौरे से पहले अधिकारियों का वीडियो हुआ वायरल, कार्यक्रम को बताया prescripted, प्रशासन ने कहा – उन्हें दिया जा रहा …

रायगढ़। छत्तीसगढ सीएम भूपेश बघेल के रायगढ़ दौरे से पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में अधिकारी आमजनता को मुख्यमंत्री से मिलने के पूर्व बात कैसे करनी है इसकी तैयारी करवा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आने वाले सभी लोग और सवाल क्या पहले से तय होते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ के विधानसभाओं में दौरा कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने रायगढ़ विधानसभा के दो गांवों में जाकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस बार वे दोबारा रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा में दौरे पर आ रहे हैं। आज दोपहर दो बजे वे लैलूंगा पहुंच जाएंगे। लैलूंगा में वे शाम तक रहने वाले हैं। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में लैलूंगा जनपद के सीईओ ग्रामीणों से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में वे मुख्यमंत्री से कैसे बात करेंगे इसकी बकायदा कोचिंग क्लास ली जा रही है। मुनादी की टीम ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जाकर अनुभव लिए हैं। हम आपके साथ अपना अनुभव बांट रहे हैं।
लोगों के व्यवहार की ट्रेनिंग या कुछ और
रायगढ़ में कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा किया था। ये बात सही है की अफसर पहले से तैयारी करते हैं। लोइंग के कार्यक्रम में कुछ चुनिंदा लोगों को कॉलर माइक भी पहनाई गई थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे सवाल नहीं किया वे सीधे अपने मनमुताबिक किसी को भी भीड़ से उठाकर सवाल कर रहे थे। हां ये बात अलग है अफसर माइक को अपने अनुसार घुमाने की कोशिश करते हैं।
जिला प्रशासन ने दिया स्पष्टीकरण
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद रायगढ़ जिला प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को अपने मन की बात पूरी कहने की ट्रेनिंग देने की बात कही और इसपर चल रही खबरों को भ्रामक बताया।