रायगढ़ में घटित घटना के बाद शासन ने उठाया बड़ा कदम, सभी राजस्व न्यायालयों को मिलेगी सुरक्षा व्यवस्था…अवर सचिव ने जारी किया निर्देश

रायगढ़ तहसील कार्यालय में बीते दिनों अधिवक्ताओं और तहसील कर्मचारियों के उपजे विवाद ने पूरे प्रदेश का माहौल गर्मा रखा है। कर्मचारियों ने तहसील कार्यालयों में ताले लगाए हड़ताल किया और अपनी मांगों को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक संघ ने भी अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमें राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने मांग शामिल थी। कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मांग को पूरी करते हुए आज अवर सचिव विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को राजस्व न्यायालय में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।