डॉ रितिका अग्रवाल प्रथम प्रयास में ही एमडी के लिए हुई चयनित…

खरसिया की गौरव रितिका को क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई,परिवार हुआ गौरवान्वित
खरसिया। खरसिया की होनहार बेटी डॉ रितिका अग्रवाल ने अपने प्रथम प्रयास में ही ऑल इंडिया नीट पी जी मैं 11245 रैंक प्राप्त कर एमडी एनेस्थीसिया के लिए चयनित हुई है उनको छत्तीसगढ़ स्टेट में 95 रैंक हासिल हुआ है जिससे क्षेत्र व परिवार गौरवान्वित है। खरसिया के व्यवसायी निशा राजेश कुमार अग्रवाल की सुपुत्री रितिका अग्रवाल प्रारंभ से ही मेधावी रही हैं सन 2013-14 में नीट की परीक्षा देकर एमबीबीएस के लिए चयनित हुई और एमबीबीएस की पढ़ाई सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर से किया। नीट की परीक्षा में उनका स्टेट में 224 रैंक रहा एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने नीट पीजी की परीक्षा की तैयारी की और ऑल इंडिया 11245रैंक मिला और प्रथम काउंसलिंग में ही उन्हें एमडी एनेस्थीसिया के लिए सीट प्राप्त हो गई। डॉक्टर रितिका अग्रवाल को स्टेट काउंसलिंग में राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एम एस आई स्पेशलिस्ट हेतु सीट मिली है। रितिका की इस उपलब्धि पर क्षेत्र व परिवार के लोग गौरवान्वित हैं। रितिका का बचपन से ही सपना था कि वे आम लोगों की सेवा कर सके इसके लिए उन्होंने चिकित्सा का क्षेत्र चुना और इसके लिए कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है। रितिका ने बताया कि उनके पढ़ाई के लिए माता पिता के साथ साथ भाई बहन से सदैव प्रोत्साहन मिला है।
रितिका की बड़ी बहन रिचा अग्रवाल,भाई निखिल अग्रवाल दोनों ही काफी होनहार है। रिचा जयपुर से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के बाद कनाडा के टोरंटो शहर में उच्च पद पर सेवा दे रही हैं इसी प्रकार निखिल ने सन 2009 में जेईई एडवांस की परीक्षा में ऑल इंडिया मैं 2200 रैंक लाकर खरसिया के प्रथम आईआईटियन होने का गौरव प्राप्त किया।
निखिल आईआईटी खड़कपुर से इंडस्ट्रियल इंजीनियर में शिक्षा प्राप्त किया,साथ ही कनाडा से एनर्जी सेक्टर में विशेष योग्यता हासिल की है। निखिल भारत में सस्ती एनर्जी किस तरह प्राप्त हो इसके लिए प्रयासरत हैं। खरसिया के इन होनहारों से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिल रही है। डॉक्टर रितिका अग्रवाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के साथ-साथ परिवार व समाज के जागरूक लोगों को देती हैं। उनका मानना है कि वह हमेशा सेवाभावी बने रहें। डॉ रितिका को इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।