आईजी रतनलाल डांगी ने छुट्टी से लौटते ही राजपत्रित अधिकारी सहित सभी थाना प्रभारियों की ली क्लास, बोले- बदमाशों को करें शॉर्ट लिस्टेड, क्रिमिनल्स में बनाओ खौफ…

आईजी रतनलाल डांगी ने छुट्टी से लौटते ही राजपत्रित अधिकारी सहित सभी थाना प्रभारियों की ली क्लास, बोले- बदमाशों को करें शॉर्ट लिस्टेड, क्रिमिनल्स में बनाओ खौफ…

बिलासपुर।

बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी निजी कारणों से एक सप्ताह के अवकाश पर थे जिसके बाद आज लौटते ही सीधे बिलासगुड़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली इस दौरान आईजी डांगी बिल्कुल एक्शन में दिखाई दिए.

आईजी ने बिलासगुड़ी में सभी थाना प्रभारियों को दो टूक निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी आपस मे समन्वय के साथ काम करेंगे एक थाने में घटित घटना की जानकारी दूसरे थाने के संबंधित अधिकारी से बात कर तत्काल इसका निराकरण करें

आईजी ने इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं टीआई के छुट्टी के दौरान थाना के प्रभारी या मुंशी इलाके में घटी घटना की जानकारी तत्काल व्हाट्सअप के माध्यम से थाना प्रभारी को अवगत कराएंगे इसके अलावा जो भी फरियादी आये उसके मामले का तत्काल निराकरण करें

आईजी डांगी ने इस दौरान जिले में घटी छोटी बड़ी घटनाओं की भी जानकारी ली साथ ही उन्होने केस पर तत्काल काम करते हुए उसके निराकरण करने बात भी कही

बदमाशों की सूची तैयार करें और हर थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अपराधियों की धड़पकड़ करें. यहां तक पुलिस आमजनता के बेहतर सम्बन्ध रखकर अपराधियों के मन में खौफ पैदा करें, ताकि कोई भी अपराधी घटना को अंजाम देने से पहले सोचे.

इधर उन्होंने अंत में राजपत्रित अधिकारियों और थानेदारों को भी दिशा निर्देश देकर फटकार लगाई. मीटिंग में जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, गरिमा द्विवेदी, सीएसपी स्नहेहिल साहू ,एसडीओपी कोटा अरोरा और जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे.

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *