रेल अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे यात्रीरेल्वे स्टेशन में पूछ़ताछ़ खिड़की तक नहीं….

खरसिया। खरसिया रेलवे के अधिकारियों की मनमाने रवैये और लापरवाही का भुगतान खरसिया तथा आसपास के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है, स्टेशन परिसर में स्थित पूछ़ताछ़ खिडकी हमेशा बंद रहती है, जिससे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी तक नहीं मिल पाती।

मुम्बई हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित खरसिया रेल्वे स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्रियों की आवाजाही होती है, लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कुछ़ नहीं है, वर्षो की मांग के बाद भी आज तक इस स्टेशन में ड़िस्प्ले तक नहीं लगाया गया है, ट्रेन के संबंध में जानकारी लेने के लिये जब यात्री पूछ़ताछ़ खिड़की में जाते हैं तो वह हमेशा बंद मिलता है, स्टेशन मास्टर शतेन्दु कुमार से जब इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि स्टॉफ की कमी है, टिकट खिड़की में ही जानकारी दी जायेगी। गौरतलब है कि रायगढ़ झारसुगुड़ा के मध्य रेललाईन विस्तार की वजह से कई दिनों से अधिकतर सवारी गाड़ियां विलंब अथवा रद्द चल रहीं है, स्थिति यह है कि जो ट्रेनें चल रही हैं उनको भी अंतिम समय पर रद्द या मार्ग परिवर्तन कर दिया जा रहा है, एैसे में यात्रियों को जानकारी देने वाला तक खरसिया स्टेशन में रेल्वे का कोई कर्मचारी नहीं है जिससे आसपास एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आये हुये यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अंतिम समय में ट्रेन रद्द होने से यात्रिगण अत्यधिक परेशान हो रहे है एैसे में क्या रेलवे प्रबंधन की यह जिम्मदारी नहीं है कि कम से कम यात्रियों को जानकारी तो प्रदान कर सके।