नगर में लगातार हो रही चोरियों को लेकर मंत्री उमेश पटेल ने लगाई पुलिस अधिकारियों की क्लास…

खरसिया। नगर में हो रही लगातार चोरियों को लेकर क्षेत्रिय विधायक एवं उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई साथ ही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाते हुए शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हुई चोरी का जल्द पता लगाने का निर्देश दिया।
उच्चशिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि “खरसिया में पांच जगहों पर चोरी हुई है, उसी तरह ही पडोसी जिला जांजगीर चांपा अकलतरा एवं सक्ती में भी चोरी हुई है, लेकिन खरसिया में हुई पांच जगह चोरियां से ऐसा लग रहा है कि इस चोरी की घटना को कोई बाहरी व्यक्ति अंजाम दे रहा है। खरसिया में घटित हुई इन चोरी की घटनाओं को पता लगाने हेतु अभी खरसिया के लिये अन्य थानों एवं बटालियन से 35 पुलिस वाले यहां भेजे जा रहे है, वही 35 और यहां के 20 पुलिस कर्मी कुल 55 पुलिस वाले रात के गश्ती को अनिवार्य सिर्फ खरसिया में नहीं बल्कि खरसिया के आसपास के क्षेत्र में पुलिस निरंतर गस्ती करेंगें। जब तक इन चोरी की घटनाओं का पता नहीं लग जाता तब तक लखन पटेल एडिशनल एसपी खरसिया में ही कैंप करने के लिये निर्देशित किया गया है। चोरो का पता लगाने में रायगढ एसपी स्वयं लगातार घटना पर नजर बनाए हुए हैं तथा मै भी स्वयं संपूर्ण घटनाक्रम व विवेचना पर नजर बनाये रखा हॅूं तथा लगातार अपडेट ले रहा हॅूं। मुझे ऐसी उम्मीद है कि चोर जल्द ही पकडे जायेगे।” वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने मीडिया से बात कहते हुए कहा कि हम इन चोरी की घटनाओं के हर पहलू को लेकर जांच पड़ताल कर रहे है। छोटी से छोटी तथ्यों को बारिकी से निरीक्षण किया जा रहा है। हमें पूर्ण उम्मीद है कि जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होगें, वहीं प्रेस क्लब सचिव सुनील अग्रवाल के द्वारा कप्तान को चौकी तथा थाना में बल की कमी के संबंध में अवगत कराने पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि खरसिया में पर्याप्त बल उपलब्ध कराया जायेगा और देर रात जारी आदेश में खरसिया में एक प्रधान आरक्षक तथा तीन आरक्षकों का तबादला खरसिया कर दिया गया।
देर रात चौकी प्रभारी का तबादला
मंत्री के साथ बैठक के बाद देर रात पुलिस कप्तान ने आदेश निकालकर चौकी प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे का तबादला कर दिया। चौकी क्षेत्र में बढ़ रहे चोरियों को रोकने में विफल रहने पर चौकी प्रभारी का तबादला करते हुये एसपी ने नंद किशोर गौतम को पुनः खरसिया चौकी की कमान सौंपी है।

अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल है पुलिस – सतीश अग्रवाल
भाजपा नगर मंड़ल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि मंत्री महोदय कह रहे हैं कि पड़ोसी जिले में भी चोरी की घटनाएं बढ़ी है, सरकार के मंत्री का एैसा बयान निराशाजनक है तथा उनके बयान से यह स्पष्ट है कि अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल है, और मंत्री पडा़ेसी जिले में हो रही चोरियों की बात कहकर अपनी पुलिस की कमियों को छुपाने का प्रयास कर रहे है। वहीं मण्ड़ल अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर चोरी के आरोपियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जावेगा।