सिविल अस्पताल में सफलतापूर्वक करायी गयी सिजेरियन ड़िलीवरी

खरसिया। सिविल अस्पताल में गुरूवार को नव पदस्थ स्त्रीरोग विषेशज्ञ ड़ॉ. संजय अग्रवाल ने अस्पताल में सिजेरियन कर सुरक्षित प्रसव कराया।
गौरतलब है कि क्षेत्र में रिफर सेंटर के नाम से प्रसिद्व खरसिया का सिविल अस्पताल का प्रभार लेने के साथ ही ड़ॉ. ड़ीपी पटेल के प्रयासों से न सिर्फ मरीजों का बेहतर उपचार हो रहा है बल्कि बीएमओ अभिषेक पटेल तथा ड़ीपी पटेल के संयुक्त प्रयासों का ही नतीजा है कि जिस अस्पताल में लोग सामान्य प्रसव कराने में संकोच करते थे वहां अब सफलतापूर्वक सिजेरियन किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में ग्राम तिउर निवासी 25 वर्षीय महिला, जिसका ड़िलीवरी ड़ेट 22 नवंबर को था, उसके गर्भाशय में पानी की कमी की वजह से वे सामान्य प्रसव की स्थिति में नहीं थी, जिसके बाद ड़ॉ. संजय अग्रवाल ने प्रभारी ड़ॉ. ड़ीपी पटेल से चर्चा कर सिजेरियन लिया तथा गुरूवार को महिला का सिजेरियन कर सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। सिविल अस्पताल प्रभारी ड़ॉ. ड़ीपी पटेल ने बताया की जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है, और हमारा प्रयास है कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा सके।
