आरक्षक से दुर्व्यवहार करने वाले एसपी का हुआ तबादला..2 साल वनवास काट एसपी बने आई के एलेसेला ने फिर सस्ते में अपना विकेट गंवाया..पहले भी बेतुके बयान की वजह से गंवा चुके हैं कुर्सी..

आरक्षक से दुर्व्यवहार करने वाले एसपी का हुआ तबादला..2 साल वनवास काट एसपी बने आई के एलेसेला ने फिर सस्ते में अपना विकेट गंवाया..पहले भी बेतुके बयान की वजह से गंवा चुके हैं कुर्सी..

2011 बैच के आईपीएस आई के एलेसेला की राज्य सरकार ने आज बलोदा बाजार एसपी से छुट्टी कर दी विदित हो कि एसपी ने कांस्टेबल को चमकाते हुए आईजी से लेकर नेताओं के बारे में बहुत कुछ कर डाला था और खुर्राट कांस्टेबल ने उसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया था।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह पहली बार हुआ है कि कोई कांस्टेबल एसपी को निपटा दें और वह भी इस तरह से.. दरअसल यह मोबाइल युग है इसलिए कप्तानों को भी समझना चाहिए कि वह पहले वाले दिन नहीं जब सिपाही दरोगा को जो मन में आए बोल डालें । हालांकि बलोदा बाजार एसपी आज कुछ ज्यादा ही बोल गए अपने उच्च अधिकारी के साथ साथ बड़े राजनेताओं का नाम तक घसीटने लगे वाकई यह गंभीर मामला था और सुबह 9 बजे के लगभग जैसे ही है ऑडियो वायरल हुआ खबर आने लगी थी कि सरकार कार्रवाई करेगी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह 10 बजे ही एसपी को बदलने का निर्देश दे दिया था।

विवादों से रहा है पुराना नाता

आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला 3 मार्च 2017 को भी इसी तरह हटाए गए थे तब 27 फरवरी 2017 को एक शोरूम के कार्यक्रम में पहुंचे एसपी ने भाषण देते हुए कहा डाला था कि अगर उनका बस चले तो माओवादियों को समर्थन देने वाले लोगों को ट्रक के पहिए के नीचे कुचल दें। 2 दिन बाद उनका यह बयान वाला वीडियो वायरल हुआ और बजट सत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एसपी साहब को हटाने का आदेश कर दिया था, उसके बाद 2 साल वनवास काटने के बाद वे 2019 में फिर बलौदा बाजार के एसपी बने।

इसी के साथ राज्य सरकार ने 4 और जिलों के एसपी का भी तबादला आदेश जारी किया है….👇👇👇

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *