बकायेदारों पर विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई..31 बकायेदारों के काटे विद्युत कनेक्शन..

बकायेदारों पर विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई..31 बकायेदारों के काटे विद्युत कनेक्शन..


खरसिया। विद्युत विभाग खरसिया द्वारा बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जिन उपभोक्ताओं की बिल की रकम बकाया है उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में विद्युत विभाग की टीम द्वारा रायगढ़ संभाग दो के अंतर्गत आने वाले खरसिया शहर में विद्युत बिल की बकाया राशि वसूली हेतु बनाए गए विशेष जांच दल द्वारा छापामार एवं बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई जिसके तहत नगर के 29 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए जिसमे से 16 उपभोक्ताओं के द्वारा तत्काल 563400 रुपये का भुगतान किये जाने पर उनका कनेक्शन जोड़ दिया गया।

खरसिया विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बलराम साहू ने बताया कि खरसिया नगर में शासकीय तथा अशासकीय विद्युत उपभोक्ताओं पर 5 करोड़ से अधिक का बिल बकाया है, जिसे कम करने के लिए विभाग द्वारा लगातार वसूली हेतु अभियान चलाया जाता है इसी तारतम्य में 10,000 से अधिक बकाया राशि के कुल 100 से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेक किया गया, नगर में जांच दल के द्वारा 31 बकायेदारों के विरुद्ध लगभग 14 लाख का विद्युत बिल बकाया होने पर उनका लाइन विच्छेदन किया गया वही विच्छेदन के दौरान 16 उपभोक्ताओं के द्वारा लगभग 6 लाख रुपये का भुगतान प्रदान किया गया तथा 13 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया है जिनमे पुत्रिशाला रोड में अजय अग्रवाल, टीआईटी कॉलोनी में अरुण अग्रवाल तथा संजय अग्रवाल, स्टेशन रोड में पूर्णमल अग्रवाल तो वहीं डभरा रोड में रुपेश कुमार, बजरंग कोल्ड ड्रिंक, मनीष कुमार, कैलाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, स्नेहा गुप्ता, पुरुषोत्तम अग्रवाल, दीपचंद अग्रवाल, पूर्णमल शर्मा के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गई है। श्री साहू ने बताया कि कटे हुए कनेक्शनों का पूर्ण भुगतान एवं लाइन काटने जोड़ने के प्रभार का भुगतान किए जाने के बाद ही लाइन जोड़ी जाएगी साथ ही विशेष जांच अभियान एवं विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, विद्युत विभाग खरसिया ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने विद्युत बिल का भुगतान समय से करें और परेशानियों से बचें। जांच दल में रायगढ़ संभाग 12 के कार्यपालन यंत्री गुंजन शर्मा, एसके साहू खरसिया के सहायक अभियंता बलराम साहू, नरेंद्र नायक, लक्ष्मी पटेल, कनिष्ठ यंत्री मदन लाल नायक, सुरेश कुमार गुप्ता, शैलेंद्र दुबे, महेश्वर पटेल, कुमारी पूजा टोपनो एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी शामिल थे।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *