घर घर जाकर लगाएंगे टीका..दीवाली से पहले सबको करना है कोरोना से सुरक्षित – बीएमओ..

खरसिया। घर घर टीकाकरण महाअभियान के तहत 30 अक्टूबर को खरसिया नगर पालिका के हर वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र के हर ग्राम में घर घर जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज़ लगाया जाएगा।



खरसिया के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक पटेल ने इस सम्बंध में बताया कि खरसिया क्षेत्र में लगभग 7000 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक देनी है जिसके लिए हमारा प्रयास रहेगा कि बचे हुए सभी लोगों तक पहुँचकर हम उन्हें टीके की दूसरी खुराक दे सकें। बीएमओ ने बताया कि आगे दीपावली का त्यौहार है, जिसके लिए पर्व से पहले सभी को टिका लगाया जाना हमारा लक्ष्य है जिससे कि सभी क्षेत्रवासियों का टीकाकरण हो सके और वे कोरोना से बचे रहें। टीकाकरण का इस महाअभियान को स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, मितानिन, आंगनबाड़ी, नगरपालिका, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत के सहयोग से सफल बनाया जाएगा।