हितेश साहू ने ग्रहण किया तहसीलदार का पदभार…

खरसिया। खरसिया तहसील में हितश साहू ने तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर लिया है, प्रभारी तहसीलदार विवेक पटेल के तबादले के बाद युवा और उर्जावान तहसीलदार को खरसिया तहसील की कमान सौंपी गयी है।
विदित हो कि 25 सितंबर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 82 नायब तहसीलदारों को पदोन्नति प्रदान किया था, जिसमे खरसिया तहसील के प्रभारी तहसीलदार विवेक पटेल को भी पदोन्नत कर जिला रायगढ़ से बलौदाबाजार भांठापारा जिला स्थानांतरित किया गया था, उनके रिलीव होने के बाद घरघोड़ा में पदस्थ युवा और उर्जावान तहसीलदार हितश साहू को खरसिया तहसील की कमान सौंपी गयी है। युवा अधिकारी के आगमन से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि राजस्व मामलों के निपटारे में तेजी आयेगी और आवेदकों को शीघ्र न्याय मिलेगा। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर भी खरसिया तहसील के अपने दौरे के दौरान राजस्व प्रकरणों में विलंब, पंजी संधारण जैसे अनेक मामलों में नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, हितेष साहू ने बताया कि शासन और जिला कलेक्टर के मंशानुरूप कार्य करते हुये राजस्व प्रकरणों के निपटारे में तेजी लायी जायेगी तथा आम जनता को तहसील संबंधित कार्यों के लिये परेशान न होना पड़े इसके लिये प्रयास किया जायेगा। ज्ञात हो कि हितेश साहू इससे पूर्व भी कुछ़ दिनों के लिये खरसिया तहसील की कमान संभाल चुके है।