नगर पालिका में मनाई गई महात्मा गांधी की जयंती….

खरसिया। नगर पालिका परिषद खरसिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गरिमामयपूर्ण ढंग से मनाई गयी।

विदित हो कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री के साथ साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका खरसिया में अध्यक्ष प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता सुनील शर्मा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की छायाचित्र में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलिअर्पित की गई, तत्पश्चात गीता मंदिर स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ चौक स्थित गांधीजी की प्रतिमा में माल्यार्पण भी किया गया इस दौरान महात्मा गांधी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट ने विशेष उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सहीस, सीएमओ टॉमसन रात्रे, नगर पालिका के पार्षद गणों सहित वरिष्ठ कांग्रेसी ,गणमान्य नागरिको के साथ साथ नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।