आईपीएस GP सिंह के घर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही, करोड़ो के निवेश का पता चला , पत्नी और बेटे के नाम पर भी …

आईपीएस GP सिंह के घर तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही, करोड़ो के निवेश का पता चला , पत्नी और बेटे के नाम पर भी …

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की ओर से दूसरे दिन भी IPS GP सिंह के घर में और उनके ठिकानों पर कार्रवाई जारी रही। जीपी सिंह के अलग-अलग ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित कई बैंक अकाउंट, शेयर और म्युचुअल फंड में निवेश की जानकारी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरजिंदर पाल सिंह, उनकी धर्मपत्नी और बेटे के नाम पर 75 से भी अधिक बीमा संबंधी दस्तावेज मिले हैं, जिनमें प्रीमियम के रूप में लाखों रूपये भुगतान किया गया। एक से अधिक एफयूएफ एकाउंट बनाए गए हैं, जिनके आय एवं व्यय की गणना अभी की जा रही है। इसी तरह बैंकों और डाकघरों में कई खातों की जानकारी मिली है। जिसकी गणना की जा रही है।

अब तक की जांच में 35 अवसरों पर शेयर और म्युचुअल फंड में बड़ी राशि का निवेश किया गया है। अब तक की गणना में 1.5 करोड़ से अधिक रकम शेयर और म्युचुअल फंड में निवेश किए जाने की जानकारी मिली है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *